मतदान जागरूकता अभियान 2024
मतदान जागरूकता अभियान का उद्देश्य 'सकारात्मक दिशा में निर्देशित सामाजिक परिवर्तन' है। अभियानों का डिजायन समाज के सभी वर्गों में समग्र और ससकारात्मक बदलाव करने वाला होना चाहिए । इसे तदर्थ आधार पर नहीं होना चाहिए या कुछ चुनिंदा लोगों की भलाई के लिए सीमित नहीं होना चाहिए .
अतः आप सबसे अनुरोध है की आप सभी लोग वोट जरुर दे और वोट के लिए सभी से प्रेरित करे |
कृपया यह संदेश लोकहित में आगे प्रेषित करें। धन्यवाद।