दिनांक 10 सितंबर 2023 को कोविड काल में रखे अस्थाई कर्मचारी की बैठक संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के बैनर तले भारतीय मजदूर संघ लखनऊ कार्यालय में संपन्न हुई बैठक में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश संगठन मंत्री श्री राम निवास सिंह जी एवं श्री योगेश उपाध्याय प्रदेश महामंत्री संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश जी उपस्थिति में हुई कर्मचारियों का सेवा विस्तार विगत ३ माह से माननीय उपमुख्यमंत्री से निर्देश के उपरांत हुआ है मगर सभी द्वारा मांग किया गया है कि सबका समायोजन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत अन्य कार्यक्रम तथा नव निर्मित चिकित्सा महाविद्यालय में किया जाए जिससे विभाग को अनुभवी कर्मचारी मिले और कर्मचारियों को रोजगार प्राप्त हो सके बैठक से पूर्व माननीय उपमुख्यमंत्री जी आवास पर भी उपस्थित होकर उन्हें पत्र दिया गया और उक्त का अनुरोध किया गया है । बैठक में उपस्थित श्री राम निवास जी द्वारा कर्मचारियों को आश्वस्त किया गया कि आपकी बात माननीय मुख्यमंत्री जी तक पूर्व में पहुचाई गई थी जिसके परिणाम स्वरूप सेवाविस्तर किया गया है आगे समायोजन हेतु संघ पुनः प्रयाश कर समस्याओ का समाधान कराएगा। श्री योगेश उपाध्याय जी द्वारा बताया गया है कि पूर्व में यूपीएचएसप के कार्मिकों का समायोजन २०१९ में एनएमएम में हुआ है वर्तमान में कोविड कार्मिक का समायोजन भी किया जा सकता है चिकित्सक पैरामेडिकल ( स्टाफ नर्स , लैब टेक , ओ टी टेक ) वार्ड ब्वाय कंप्यूटर ऑपरेटर का समायोजन एनएचएम में माइक्रोबायोलाजिस्ट और NMS का समायोजन चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा संचालित मेडिकल कालेज के लैब में तथा शेष अन्य का नव संचालित IPH ( Integrated Public Health ) लैब जो जनपद ब्लाक स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के लैब का संचालन करेगा में भी किया जा सकता है संघ द्वारा कर्मचारियों को अस्वश्त किया गया है कि संघ सरकार स्तर पर मुलाकात कर कार्मिकों की समस्याओं का समाधान कराएगा तथा 27 सितंबर होने वाली रैली में सभी को प्रतिभाग करने हेतु कहा गया।