प्रिय साथियों आज दिनांक 05.09.2023 को मिशन निदेशक महोदय की अध्यक्षता में सन्युक्त एनएचएम कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के बैनर तले एनएचएम के समस्त संवर्गों के प्रतिनिधियों की बैठक सफ़ल रही।। जिसमें वेतन विसंगति बीमा वरीयता लायल्टी बोनस वार्षिक इंक्रीमेंट, कोविड कर्मचारियों का एनएचएम प्रोग्राम में समायोजन , stls रिज़ल्ट इत्यादि एजेंडा के समस्त मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई।। सन्युक्त एनएचएम कर्मचारी संघ के बैनर तले 4.30pm से 6:28 तक चली बैठक में सन्युक्त nhm के अध्यक्ष महोदय डॉ अनिल गुप्ता जी यशस्वी महामंत्री योगेश उपाध्याय जी सी एच ओ संघ हिमालय जी सन्युक्त एनएचएम के सचिव प्रवीण यादव जी आरएनटीसीपी से अजय सक्सेना जी कम्युनिटी प्रोसेस संघ से रविन्द्र जी और श्री योगेश उपाध्याय ,अम्मार जाफ़री एवं विजय मौर्या लालजी गुप्ता ने प्रतिभाग किया।।