सन्युक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश की जिला इकाई वाराणसी की बैठक संपन्न हुई बैठक में जिला कार्मिकों की उपस्थिति रही बैठक में प्रदेश मंत्री श्री योगेश कुमार उपाध्याय संगठन को मजबूती प्रदान करने पर जोर दिया तथा कार्मिकों के समस्याओं के समाधान किए जाने पर विषय रखा गया ड्रा अनुपम मण्डल संयोजक ने प्रदेश स्तरीय #27_सितंबर_2023 होने वाले रैली में अधिकांश संख्या प्रतिभाग किए जाने लोगो ने संकल्प दिलाया बैठक में Bhartiya Mazdoor Sangh UP के प्रदेश अध्यक्ष तथा वाराणसी विभाग प्रमुख की गरिमामई उपस्थिति रही।